अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- अम्बेडकरनगर। गर्मी के चरम पर पहुंचने के साथ ही नगर में पानी की भी किल्लत होने लगी है। नगर के कई मोहल्लों में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप बदहाली का शिकार है तो जो कुछ चल भी रहे वह रिबोर के अभाव में प्रदूषित पानी दे रहे हैं। ऐसे में इसका उपयोग लोग नहीं करते। नगर निवासी मोहनलाल, राजबहादुर व सतीराम ने जिला प्रशासन से नगर में खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों की खराबी को दूर कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...