गिरडीह, जुलाई 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सूबे में सरकारी शराब दुकानों के ऑडिट के साथ हैंडओवर-टैकओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बगोदर प्रखंड में भी यह प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऑडिट के साथ दुकानों का हैंडओवर-टैकओवर के बाद सील किया जा रहा है। दंडाधिकारी की उपस्थिति में बीडीओ निशा कुमारी के द्वारा गुरुवार रात्रि में बगोदर और बेको के एक-एक सरकारी शराब दुकानों का हैंडओवर-टैकओवर के लिए सील किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी सरकारी शराब के खुदरा दुकानों को हैंडओवर-टैकओवर कर सील करने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भी यह कार्य जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...