बागपत, सितम्बर 12 -- पिछले कुछ दिनों से बच्चों में हैंड, फुट एंड माउथ नामक बीमारी महामारी की तरह तेजी से फैल रही है। प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में इस बीमारी से पीड़ित बच्चे व बड़े भी अस्पताल पहुँच रहे है। दरअसल, यह मुख्य रूप से आठ से 10 साल तक के बच्चों में होने वाला वायरल संक्रमण है। इसमें बच्चे के मुंह में छाले होने लगते हैं। खाने-पीने में बच्चे को परेशानी होती है। इसके अलावा हाथ और पैरों पर दाने निकल आते हैं। ये बीमारी आमतौर पर कॉक्ससैकी वायरस की वजह से होती है। इसमें बच्चे को हल्का बुखार भी आता है। यह ज्यादातर स्कूल गोइंग बच्चों में होती है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. अभिनव तोमर का कहना है कि यह नई बीमारी नहीं है। यह वायरल बीमारी है। इस बीमारी में वायरस का अटैक हाथ, पैर और मुंह पर ज्यादा होता है। इसी कारण इसे हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज कहा जात...