बरेली, मई 12 -- शाही थानाक्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिले जीशान के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में जीशान की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है। हैंगिंग से मौत होने के बाद जीशान के हाथ और पैरों की खाल कैसे जली यह पुलिस की जांच में पता चलेगा। शाही पुलिस ने मजार के नजदीक संदिग्ध हालत में मृत मिले मीरगंज कस्बा के जीशान के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। घर पहुंचे शव को जितने लोगों ने देखा, सभी हत्या होने की अंदेशा जता रहे हैं। लोग एक ही सवाल कर रहे हैं कि हैंगिंग से मौत हुई तो उसके हाथ और पैरों की खाल कैसे जली। किसी को इसका जवाब नहीं सूझ रहा है। जीशान की मौत से...