बलरामपुर, मई 27 -- हनुमान मंदिरों पर लगी रही श्रद्धालुओं की कतार, पूजन अर्चन कर भक्तों ने किए दर्शन हुआ भंडारा तीसरे बड़ा मंगल पर जगह-जगह आयोजित हुआ सुंदरकांड का पाठ, श्रद्धालुओं ने मांगा आशीर्वाद नहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा भक्ति का उत्साह, जगह-जगह किया गया भंडारे का आयोजन बलरामपुर। संवाददाता जेठ माह के तीसरे बड़ा मंगल पर सभी हनुमान मंदिर बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर हनुमान जी से बल, बुद्ध व विवेक प्रदान करने की कामना की। तीसरे बड़ा मंगलवार पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर श्री बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान जी को भगवान श्रीराम का प्रबल भक्त कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चन...