संभल, फरवरी 17 -- सरकारी अस्पताल के मंदिर महामृत्युंजय में रविवार को स्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयेाजन किया गया। जिसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ डा़ वाईपी जोशी ने सभी देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कराकर किया। केजी शर्मा व विशाल शर्मा ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा वस बजरंग बाण पाठ का वाचन किया। इसके बाद अजय सक्सेना व राजेश शंखधार ने सुंदरकांड पाठ चौपाईयों का संगीतमय वाचन किया। केजी शर्मा ने हे दुख भंजन मारूति नंदन सुन लो मेरी पुकार , अजय सक्सेना ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में आदि भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर हो गए। इस दौरान जेएन मिश्रा, राजीव शर्मा, रमेश ग्रेवाल, कल्पना वार्ष्णेय, सुरेश चंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, गंगाराम शर्मा, सच्चिदानंद...