बरेली, मई 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को मंदिरों में सुबह से भीड़ रही। लोगों ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ किया। जगह-जगह शरबत वितरण के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हार्टमैन, बड़ा बाग स्थित श्री हनुमान मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से हनुमान जी का भव्य शृंगार किया गया था। विदेशी फूलों व केले के पत्तों से भगवान का फूल बंगला सजाया गया था। छप्पन भोग के साथ ही फलों का भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया गया था। हनुमान जी के दर्शन कर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री हर मिलाप शिव शक्ति मंदिर जनकपुरी में ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगल पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान भजन गायक जगदी...