पीलीभीत, मई 14 -- बड़े मंगल पर पवनपुत्र हनुमान के जयकारें लगाते हुए मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में हवन पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए गए। साथ ही जल सेवा कर प्रसाद वितरण किया गया। जगह जगह आयोजन से लोगों में भक्तिभाव के प्रति समर्पण देखा गया। शहर के गांधी स्टेडियम रोड पर पंचमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चना के बाद यहां प्रसाद वितरण किया गया। शिरीष सक्सेना ने ट्रस्ट के अन्य सहयोगियों की मौजूदगी में प्रसाद वितरण किया और शाम को विशेष पूजा आराधना की गई। पवनपुत्र हनुमान की जयकार करते हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। छतरी चौराहे पर श्रीहनुमान मंदिर पर पूरे दिन भक्तों का आना जाना लगा रहा। बेल पत्रों पर श्री राम नाम लिख कर अगाध आस्था को बयां किया गया। इस दौरान जिले में कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के साथ ही भजन कीर्तन क...