औरैया, अक्टूबर 27 -- लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा सोमवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ दिबियापुर क्षेत्र में छाई रही। महिलाओं ने सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की आराधना की। आज मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह कठिन तप और पर्व संपन्न होगा। रविवार को खरना के साथ आरंभ हुई 36 घंटे की निर्जला तपस्या सोमवार शाम अपने चरम पर पहुंची। दिबियापुर के गेल गांव स्थित तरण ताल, एनटीपीसी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में छठ व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ गीतों और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर बांस की सूप और डलिया में ठेकुआ, केला, नारियल, गन्ना, सिंघाड़ा और अन्य प्रसाद सजाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने पहुंचीं। छठ व्रत रखने वाली महिलाओं की संख्या औरै...