रांची, मई 3 -- मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज के हेसालोंग शिव मंदिर परिसर में शनिवार को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में पवित्रता के साथ यज्ञ मंडप पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। कार्यक्रम की शुरुआत शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित आचार्य मंडली द्वारा वैदिक विधि से की गई। इसमें कलश स्थापना, देव आह्वान, देव पूजन, गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हवन, आरती, प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल रहा। शाम के समय मंदिर परिसर में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों की सहभागिता देखी गई। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ, बोकारो से पधारी टोली ने दीप यज्ञ,...