नोएडा, अक्टूबर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में आठ स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाने का काम तेज हो गया है। बिजली उपकेंद्रों पर हेल्प डेस्क रूम में रंगाई और पुताई का कार्य किया जा रहा है, ताकि निर्धाारित दिन एक नवंबर से हेल्प डेस्क शुरू की जा सके। जिले में आठ हेल्प डेस्क पर 12 कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सभी हेल्प डेस्क सप्ताह में सातों दिन कार्य करेंगी। हेल्प डेस्क पर लोग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायत सीधी विद्युत निगम के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी, ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर सके और शिकायत का ब्यौरा भी रहे। निगम के अधिकारियों के अनुसार जिन आठ स्थानों पर हेल्प डेस्क शुरू होनी है, वहां पर साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य क...