चंदौली, नवम्बर 28 -- चंदौली। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से मिले निर्देश के क्रम में में तात्कालिक प्रभाव से कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय चन्दौली में निम्नवत हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसके लिए श्याम किशोर त्रिपाठी और बनारसी यादव को तैनात किया गया है। दोनों कर्मचारी सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक हेल्प डेस्क पर मौजूद रहेंगे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के संबंध में निर्वाचकों की समस्याओं के निवारण एवं उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहायता प्रदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...