आगरा, जुलाई 17 -- हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित नया घेर प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया। संस्थापक डॉ. सुमन सुराणा ने कहा कि 40 पौधे लगाए गए। बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी शिक्षक और छात्रों को दी गई। नीम, पीपल, अशोक, गुलमोहर, अमरूद, अर्जुन, कचनार, करी पत्ता, नींबू, अनार के पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. कैलाश सरस्वत, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, प्रधानाचार्य मंजू चंगरानी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...