संभल, दिसम्बर 22 -- पवांसा। ब्लॉक में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें बाल श्रम, बाल विवाह, तस्करी और बच्चों के सुरक्षित भविष्य को लेकर गंभीर मंथन किया गया। आपात स्थिति में उपयोग होने वाले 1098, 181, 112 और 1076 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी अमरजीत सिंह ने की। यहां प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलेन्द्र भारद्वाज, सहायक विकास अधिकारी गौरव सागर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्रयत्न संस्था (जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन) से गौरी शंकर चौधरी, शिक्षा विभाग से नेमपाल सिंह, पुलिस विभाग से देवेन्द्र कुमार (एसआई), मुल्की सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...