हापुड़, नवम्बर 23 -- एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शक्ति मंच की बैठक का आयोजन और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी अर्चना गौतम द्वारा दी गई। रानी सिन्हा ने आन्तरिक शिकायत समिति के उद्देश्यों एवं कार्यकलापों की जानकारी छात्राओं और शिक्षिकाओं को दी। डॉ रेखा रानी ने छात्रों को विभिन्न कल्याणकारी योजना कन्या सुमंगला, अभ्युदय योजना भाग्य लक्ष्मी योजना आदि के संबंध में जानकारी दी। नारी सशक्तिकरण पर रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। नोडल अधिकारी डॉ.रेखा रानी, संगीता सिंह, ममता देवी, अंजू रानी, संजना चौधरी, संगीता चौहान, गुंजन गोयल, पल्लवी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...