बदायूं, नवम्बर 24 -- बिसौली। नगर पालिका बिसौली ने नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सहायता केंद्र हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के दौरान जिन लोगों को नाम जुड़वाने, संशोधन या किसी भी प्रकार की समस्या आती है वह सीधे नगर पालिका के हेल्प डेस्क से सहायता ले सकेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी आदेशानुसार नगर पालिका कार्यालय में हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क प्रतिदिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक संचालित रहेगी। जहां कर्मचारी मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रियाओं के बारे में तुरंत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस मौके पर मशकूर खान, महेश चंद्र शर्मा, लिपिक राजीव कुमार, गौरव, गोविंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...