रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के कदमा स्थित खूंटी हेल्थ क्लब में खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में रविवार को वर्ष का अंतिम क्रिएटर्स मीट-अप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए क्रिएटर्स ने अपने अनुभव साझा किए। अनुभवी क्रिएटर्स ने नए प्रतिभागियों को जरूरी टिप्स और व्यावहारिक समाधान बताए, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। खूंटी हेल्थ क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनुज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं के लिए प्रतिभा निखारने और रोजगार का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने आहत करने वाली सामग्री से बचने की अपील की। कार्यक्रम में अनुषा प्रिया, शोभा कुमारी, तनवीर आलम सहित कई क्रिएटर्स मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...