अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा रठगांव, अलीगढ़ के पंचायत घर में एक स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. उज्मा इरम के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का समन्वयन प्रो. एम. अथर अंसारी और डॉ. अली जाफर आब्दी ने किया। चिकित्सा दल में टीम लीडर डॉ. मोहम्मद यासिर जुबैर के साथ डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. मोहम्मद आमिर और डॉ. आयुषी गुप्ता शामिल रहीं। इंटर्न्स डॉ. मोहम्मद अबूजर, डॉ. मोहम्मद शरीफ सुल्तान और डॉ. उसामा इस्लाम ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। शिविर में बच्चों, प्रजनन आयु की महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों समेत कुल 250 ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, नैदानिक परीक्षण, परामर्श और रक्त संबंधी जांचें की गईं। एएमयू डेंटल चिकित्सक को पीएचडी की उपाधि अलीगढ़। डॉ. जेड.ए. डें...