अमरोहा, फरवरी 28 -- शहर के न्यू ब्राइट हॉस्पिटल व नौगावां सादात कस्बे की जहरा मस्जिद जमीयतुल मुंतजर के संयोजन में कस्बे के मोहल्ला गूजरी में गुरुवार को अल हबीब क्लीनिक एवं दवाखाना पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मौलाना सैयद नईम अब्बास आब्दी को खिराजे अकीदत पेश की गई। शिविर में डा़आफ्शा जैदी, डा़ मोबिन असगर, डा़ गयूर हसन व डा़ मरगूब हसन की देखरेख में बुखार, खांसी, नजला, सिर व शरीर में दर्द समेत 500 से ज्यादा गंभीर मरीजों की जांच कर दवा दी गई। डा़ मोबिन असगर ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए आगे भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे। इस दौरान मोहम्मद हारिस, मोहम्मद फैसल, मंतशा, नीतू चौहान आदि मौजूद रहे। डा़ गयूर हसन ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...