आगरा, नवम्बर 4 -- आंवलखेड़ा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव बासइंद्रा उर्फ़ नगला फूटरा में दूल्हा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लाया। गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी। खांडा के गांव बासइंद्रा उर्फ़ नगला फूटरा के सेना से सेवानिवृत्त अनवर सिंह फौजी के पुत्र डॉ भूपेंद्र यादव की शादी आगरा के अहीर बरौली गांव निवासी राजेंद्र सिंह यादव की पुत्री डिम्पल यादव से रविवार रात संपन्न हुई। सोमवार सुबह दुल्हन अपने घर से विदा हुई। दुल्हन को लाने के लिए वर पक्ष ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...