शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- रामपुर कलां स्थित शहीद उधम सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनवरी यातायात माह के तहत जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। जिला यातायात प्रभारी विनय कुमार पांडे ने कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया पर हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की बात कही। छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने अभिभावकों को भी हेलमेट के लिए प्रेरित करें। सड़क दुर्घटना में घायल मिलने पर 112 या 108 पर सूचना देने और सरकार की ओर से 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह सिद्धू, उप प्रधानाचार्य वीपी सिंह वर्मा सहित शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...