उरई, जनवरी 14 -- आटा । 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 14वें दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निर्देशक अभिषेक कुमार लोडवाल, झांसी के निर्देशानुसार उरई बारा परियोजना के तहत संपन्न हुआ। वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षित व अनुशासित ड्राइविंग व्यवहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देने और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क उपयोगकर्ताओं को फूल वितरित किए। इस अवसर पर उरई-बारा परियोजना के परियोजना प्रबंधक उत्तम सिंह, यातायात निरीक्षक बीर बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी आटा अजय सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...