जामताड़ा, अगस्त 8 -- हेलमेट पहनने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान फतेहपुर,प्रतिनिधि। एसपी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अगैया मोड़ पर हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा के अगुवाई में यह अभियान अगैया मोड़ पर चलाया गया। इस अभियान में एएसआई संतोष गोस्वामी ने बिना हेलमेट वाले दो मोटरसाइकिल चालक का चालान काटा गया। वहीं पकड़े गए चालकों के घर से हेलमेट मंगवाकर पहनने के बाद ही नियमों की जानकारी देकर छोड़ा गया। मौके पर एएसआई ने कहा लोगों से अपील करते हुए कहा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा इसलिए बाइक पर बैठने वालों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...