दरभंगा, जुलाई 4 -- लहेरियासराय। प्रभारी यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को यातायात से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें बिना हेलमेट पहने बाइक व स्कूटी चलाने वाले युवक-युवतियों को हेलमेट लगाकर चलने को कहा गया। साथ ही एक संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए हेलमेट का भी वितरण किया गया। डीएसपी ने लोगों से अनुरोध किया कि पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दो चक्का वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का भी पूरी तरह पालन करें। प्राय: देखा जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में 35 से 40 प्रतिशत बाइक सवार की मौत बिना हेलमेट पहनने वालों की होती है। बाइक सवार के अलावा पीछे बैठने वाले सवार को भी हेलमेट पहनना चाहिए। जागरूकता अभियान के दौरान लोहिया चौक पर 2...