हापुड़, अप्रैल 26 -- कोतवाली क्षेत्र के पबला रोड स्थित एक होटल के बाहर से हेलमेट पहने वाहन चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी की वारदात होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहार जिला मधुबनी थाना लवकई के गांव मनसापुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी में तैनात है। शुक्रवार की रात को बाइक से सवार होकर पबला रोड पहुंचा और एक होटल में कमरा लेकर वहां रूक गया। बाइक को होटल के बाहर खड़ा कर दिया था। देर रात को एक अज्ञात हेलमेट लगाकर आया और बाइक को चोरी करके ले गया। चोरी की वादताद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। शनिवार की सुबह उठने पर नौकरी जाने के लिए बाहर आया तो बाइक नहीं मिली थी। जिसको आस पास में ढूंढ़ने का काफी प्रय...