कटिहार, अप्रैल 10 -- कटिहार, वरीय पदाधिकारी जिले में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने की प्रवृत्ति थमने का नाम नहीं ले रही, और अब इसका खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। बताते चलें कि बीते दिन सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट सवार युवक उत्पल घोष की मौत हो गई। जिससे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल दिखा। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद उसके शरीर पर कही पर भी चोट के निशान नहीं थे। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी और घटना स्थल पर ही मौत हो गया। यदि उसने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। तत्कालीन डीएम ने बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल नहीं देने का दिया था निर्देश गौरतलब है कि तत्कालीन डीएम रवि प्रकाश ने पदभार संभालते ही बिना हेलमेट के श...