बदायूं, मई 8 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने देववाणी चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। बाद में दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए। एसडीएम एवं कोतवाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान हेलमेट न पहनने के कारण 60 प्रतिशत लोगों की जान चली जाती है। हेलमेट सिर को चोट से बचाने का सबसे प्रभावी साधन है। सभी लोग हेलमेट का नियमित उपयोग करें तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...