बांदा, नवम्बर 20 -- बांदा। झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त केडी सिंह गौर बुधवार को यहां पहुंचे और एआरटीओ तथा पीटीओ के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाले 154 वाहनों का चालान किया। उन्होंने वाहन चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट व सीट बेल्ट का महत्व बताया और जागरूक किया। उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी केडी सिंह गौर बुधवार को सुबह पहले आरटीओ कार्यालय पहुंचे। इसके बाद प्रवर्तन टीम के साथ मेडिकल तिराहे पर वाहन चेकिंग लगा दी। बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान कराया। उप परिवहन आयुक्त के पर्यवेक्षण में बुंदेलखंड के सात जिले हैं। करीब दो घंटे की चेकिंग में ज्यादातर बाइक सवार बिना हेलमेट ही निकले। इस पर उन्होंने एआरटीओ श्यामलाल और पीटीओ रामसुमेर यादव पर गहरी नाराजगी जाहिर की। सवाल करते हुए कहा ...