अल्मोड़ा, जून 11 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की मासिक बैठक बुधवार को संघ के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में दृष्टि दिव्यांगों ने रोजगार की मांग की। साथ ही हेलन केलर दिवस समारोह के आयोजन भी चर्चा की गई। बुधवार को हुई बैठक में पिछले माह हुई आय व व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। दृष्टि दिव्यागों ने पदाधिकारियों के सम्मुख अपनी समस्याएं रखीं और रोजगार दिलाने की मांग की। साथ ही संगठन की सदस्यता के नवीनीकरण पर भी चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 27 जून को हेलेन केलर की जयंती मनाई जाएगी। इसमें दृष्टि दिव्यांगों की ओर से संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। यहां जमशेद सिंह चौहान, डॉ. बीएस राणा, महेंद्र सिंह अधिकारी, चंद्रमणी भट्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, एमसी काण्डपाल, दयाकृष्ण काण्डपाल, हेम चंद्र जोशी, स्वाति तिवारी, हेमा डालाकोट...