नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। स्वरूप नगर इलाके में पुलिस ने 471 ग्राम हेरोइन के साथ एक शख्स को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुस्तफा के तौर पर हुई है। एसआई प्रवीन कुमार को सूचना मिली कि पुश्ता रोड पर बैंक के पास एक शख्स संदिग्ध हालत में खड़ा है। इस पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से हेरोइन मिला। आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव बरेली से नशे का सामान लेकर दिल्ली बेचने के लिए आया था। वह हेरोइन खरीदने वाले का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...