विकासनगर, सितम्बर 6 -- कोतवाली सहसपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 8.76 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बाजार में पकड़े गए हेरोइन की कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। सहसपुर कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत क्षेत्र में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को धर्मावाला से तिमली जाने वाल रास्ते पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति सकपका गया और तेजी से भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़कर चेक किया तो उसके कब्जे से 8.76 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान अब्दुल गनी पुत्र जहीर निवास...