चंदौली, नवम्बर 9 -- चहनियां, (चंदौली)हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा सैदपुर पुल के पास एक युवक को पुलिस ने हेरोइन के साथ बीते शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास सात ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हेरोइन तस्कर गाजीपुर जाने वाले तीरगांवा सैदपुर मार्ग पर है। मय फोर्स पहुंचे बलुआ एसओ ने उसको गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से सात ग्राम हीरोइन बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र राजेन्द्र ग्राम टाण्डा सोनबरसा का निवासी है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...