गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम। अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम ने पटौदी क्षेत्र में अवैध नशीले (हेरोइन) पदार्थों की तस्करी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय उर्फ बंदर जिसकी उम्र 28 वर्ष, निवासी जेजे कॉलोनी, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को माजिद उर्फ टेंपू को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि संजय ही उसे नशीला पदार्थ उपलब्ध कराता था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 दिसंबर को संजय को खोड रोड, पटौदी से काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से Rs.एक हजार रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...