नई दिल्ली, मई 25 -- बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी 3' से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अक्षय कुमार की टीम ने जब लीगल एक्शन लिया तो चीजें और भी ज्यादा संवेदनशील हो गईं। अब परेश रावल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनके 'हेरा फेरी 3' से अलग होने को लेकर जवाब कानूनी लहजे में ही भेजा जा चुका है जिसके बाद यह सारी बहस शांत हो जाएगी। परेश रावल ने रविवार सुबह एक X पोस्ट की जिसमें लिखा, "मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के मेरे अधिकार को लेकर एक माकूल जवाब भेज दिया है।"परेश रावल ने भेज दिया अक्षय की टीम को जवाब परेश रावल ने अपनी पोस्ट में लिखा- एक बार वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो बाकी सारी बहस ही शांत हो जाएगी। परेश रावल का यह जवाब उस खबर के बाद आया है जिसमें बताया गया है कि अक्ष...