नई दिल्ली, मई 22 -- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा-फेरी का नाम बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में लिया जाता है। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म का तीसरा पार्ट करने से मना कर दिया है। फैंस इस बात से काफी दुखी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने की बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता वो परेश रावल को रिप्लेस कर सकते हैं।परेश रावल का रोल करने पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड हंगामा से खास बातचती के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैंने पढ़ा और सुना है कि फैंस चाहते हैं कि मैं वो पार्ट प्ले करूं। मुझे नहीं लगता मैं ये कर सकता हूं। परेश सर एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी एक्टर...