श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती। परिजनों की डांट से क्षुब्ध एक महिला ने घर में रखा हेयर कलर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सोनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मननगर निवासी रेनू (25) का मंगलवार को परिजनों से मामूली विवाद हो गया जिससे नाराज रेनू ने घर में रखे हेयर कलर को घोल कर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की ओर से आनन फानन में रेनू को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...