हल्द्वानी, फरवरी 8 -- नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर जारी स्थानांतरण सूची के बाद हेम चंद्र पंत ने कोतवाली नैनीताल का प्रभार ग्रहण कर लिया है। नए कोतवाल हेम पंत ने प्रभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि वह नैनीताल क्षेत्र से अच्छी तरह परिचित हैं और शहर को जाम मुक्त व नशा मुक्त बनाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह स्थानीय कारोबारियों, संभ्रांत नागरिकों व अन्य लोगों से मुलाकात कर शहर की समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...