कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। श्री जयतु जगदीश महिला मण्डल की गुरुवार को आम सभा में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। मुख्य अतिथि सीए नरेन्द्र कुमार गुप्ता और समाज सेविका शैल गुप्ता उपस्थित रहीं। हेमा ओमर को अध्यक्ष, रीता गुप्ता को महामंत्री और अर्चना गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मण्डल ने पारिवारिक डोली मिलन, पिकनिक, रेन्बो थीम पार्टी, चाय और गर्म कपड़ों का वितरण, तुलसी पूजन, महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की महाआरती और महाप्रसाद जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...