हरिद्वार, नवम्बर 19 -- बहुउद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति बहादराबाद में निदेशक पद के लिए हुए चुनाव में अहमदपुर ग्रंट से हेमलता और अलीपुर गांव से भारती ने जीत दर्ज की। समिति में 11 निदेशक बनाए जाने हैं, जिनमें से 9 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। शेष दो पदों के लिए बुधवार को मतदान कराया गया। अहमदपुर ग्रंट में हेमलता ने सुबोध रानी को 22 मतों से हराया। कुल 172 मतों में से 124 वोट पड़े, जिनमें दो वोट निरस्त घोषित हुए। वहीं, अलीपुर गांव में भारती ने उर्मिला को 20 मतों के अंतर से परास्त किया। अब 11 निदेशकों के चयन के बाद 20 नवंबर को सभापति और उपसभापति पद का चुनाव होगा। इसके साथ ही समिति अन्य संस्थाओं को डेलीगेट भी भेजेगी। चुनाव अधिकारी अमित यादव ने बताया कि निदेशक मंडल का चुनाव सकुशल संपन्न हो चुका है और गुरुवार को नवनिर्वाचित निदेशक सभाप...