सीवान, नवम्बर 17 -- भगवानपुर हाट। भगवानपुर पहुंचने पर नवनिर्वाचित विधायक हेमनारायण साह का भव्य स्वागत किया गया। बाइक व गाड़ियों के साथ भगवानपुर पहुंच कर उन्होंने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया। चुनाव कार्यालय पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पहले से हीं मौजूद थे। नवनिर्वाचित विधायक हेमनारायण साह के पहुंचने पर सांसद सीग्रीवाल ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। वहीं एनडीए कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर सीवान पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रो. राम अयोध्या प्रसाद, कालीचरण प्रजापति, त्रिलोकी श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, राघो साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव प्रसाद, श्यामकिशोर प्रसाद व अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...