पलामू, अप्रैल 28 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मोकहर कला पंचायत के हेमजा गांव में शनिवार की रात 11.39 बजे तेज आंधी के कारण चूल्हा की राख से चिंगारी निकलकर पांच घरों की संपति राख बना दिया। आग की तेज लपट में घिरकर राजेन्द्र राम के घर के बाहर बंधे तीन बकरी व एक बछड़ा भी झुलसकर घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। एक अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल है। भुक्तभोगियों को करीब पांचा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मुखिया नाजमा खातून व सामाजिक कार्यकर्ता नावाजिश खान ने आम ग्रामीणों के सहयोग से मध्यरात बचाव कार्य चलाया। मुखिया ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। दमकल करीब ढाई घंटे बाद दो बजे घटना स्थल पर पहुंचे और राख हो चुके पांच घरों की संपत्ति की आग को पूरी तरह बुझाया। रविवार की सुबह आठ बजे तक किसी अधिकारी के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है। र...