हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। आयुष मंत्रालय और इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन ने उन्हें योग संगठनों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी। चम्पावत के रीठा साहिब में जन्मे हेमंत श्रीसिद्धम योग फाउंडेशन के संस्थापक हैं। उन्होंने खेल मंत्री रेखा आर्या, जिला प्रशासन, निदेशक खेल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ और नैचुरोपैथी संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनंत का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...