मुंगेर, नवम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रियंका कुमारी करेंगी। प्रदर्शनी में रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के छात्र छात्राओं की ओर से आकर्षक माडल के साथ अपनी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विद्यालय के निदेशक पीसी प्रसाद ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली के सदस्य बेहतर मॉडल और उसकी प्रस्तुतीकरण के आधार पर अंक बांटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...