मुंगेर, दिसम्बर 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल मे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने उत्साह और रोमांच के साथ अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया। प्रतिभागी बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बैलून ब्रेकिंग, टाफी कलेक्शन, स्पाट मेकिंग, निडिल रेस सहित कई रोचक खेल में प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। निदेशक पीसी प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हाउसवार अंक तालिका में ब्लू हाउस 29 अंकों के साथ प्रथम स्थान, ग्रीन हाउस 26 अंकों के साथ दूसरा स्थान जबकि रेड हाउस 23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं येलो हाउस 20 अंक अर्जित...