चम्पावत, जुलाई 29 -- टनकपुर में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में विधिक जागरूकता और साक्षरता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें हेपेटाइटिस से बचाव की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नागरिकों को हेपेटाइटिस के संक्रमण, रोकथाम, उपचार और टीकाकरण की जानकारियां दी गई। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी की अध्यक्षता और पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल के संचालन में आयोजित शिविर में विधिक सहायता से संबंधित स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य अधिकारों, सरकारी योजनाओं, दिव्यांग सशक्तिकरण और औषधि संबंधित कानूनी सहायता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) ने आमजन को हेपेटाइटिस ए, बी और सी जैसे संक्रमणों से बचने के लिए समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में डॉ. प्रभा जोशी...