पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने एमआरएमसीएच में कार्यरत सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल कर्मी सहित अन्य कर्मियों को हेपेटाइटिस बी टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। कार्यालय से निर्गत निर्देश में उल्लेखित है कि जिला आरसीएच पदाधिकारी के पत्र के आलोक में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हेपेटाइटिस बी वैक्सीन का डोज दिया जाना है। टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से 3 जनवरी तक जीएनएम कॉलेज अंतर्गत ओपीडी कॉम्प्लेक्स के कमरा नंबर 16 में कैंप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...