प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर बेली अस्पताल के धनवंतरि सभागार में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बेली अस्पताल में हेपेटाइटिस के नोडल अधिकारी डॉ. मंसूर अहमद ने कहा कि हेपेटाइटिस बी, सी व डी एक गंभीर बीमारी है। इसके प्रति सतर्कता ही बचाव का बेहतर माध्यम है। हेपेटाइटिस के लक्षण का पता चलते ही जांच और उपचार जरूर कराएं। सीएमओ कार्यालय में हेपेटाइटिस के नोडल अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की ओर से हेपेटाइटिस से बचाव के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके अखौरी ने कहा कि बेली अस्पताल में हेपेटाइटिस की जांच और उपचार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने विचार व्यक्त किए। इस मौक पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में मेडिकल ...