कटिहार, मई 22 -- कटिहार, एक संवाददाता। शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई के तत्वावधान में बरारी में एक बैठक किया गया। बैठक में बरारी प्रखंड इकाई का गठन किया गया। जिला स्तरीय कमिटी के अनुमोदन के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर तितवारी की शिक्षिका हेना कौसर को अध्यक्ष, मो. शफीक आलम को सचिव, भानु प्रताप कुमार राम को कोषाध्यक्ष, मो. मोतल्लिम को वरीय उपाध्यक्ष, बुलबुल कुमारी, मो. तस्लीमुद्दीन, निलेश कुमार, मो. आफताब आलम को उपाध्यक्ष, सुजीत कुमार, रवि कुमार पासवान, अजय कुमार, वसीम अकरम, को संयुक्त सचिव, फरीदउद्दीन को कार्यालय सचिव और समी अहमद को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। उक्त जानकारी देत हुए संघ के जिलाध्यक्ष मसरूर जहां खानम ने बताया कि इस कमिटी के गठन होने की सूचना बीडीओ को भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...