प्रयागराज, अगस्त 26 -- झूंसी। हेतापट्टी मार्ग एक बार से बाढ़ की चपेट है। इस मानसून सीजन में चौथी बार बाढ़ का पानी मार्ग पर पहुंचने की वजह से आवागमन ठप हो गया है और फिर से यहां नाव चलने लगी है। हेतापट्टी मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। सड़क पर बाढ़ का पानी भरने की वजह से हेतापट्टी, सहसों, गारापुर होते थरवई, बहरिया तक जाने वालों को 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। सब से अधिक परेशानी बदरा सौनौटी गांव के लोगों को होती है। यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि व दूध का है। गांव बाढ़ में घिरने की वजह से बहुत से दूधिये बाहर नहीं जा पाते और मौसमी सब्जी के साथ धान, बाजार, उरद की खेती पानी से नष्ट हो जाती है। शेरडीह निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरामणि यादव उर्फ धोनी ने बताया कि सड़क बाढ़ की चपेट में आने की वजह से स्कूल जाने वाले बच...