बाराबंकी, जून 24 -- सूरतगंज। बाढ़ की तैयारियों को परखने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पर्यवेक्षण में 26 जून को मॉकड्रिल का आयोजन हेतमापुर में किया जाएगा। इसमें राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशुपालन, सिंचाई विभाग, बाढ़ खंड, एनवाईके एवं रेडक्रॉस की टीमें प्रतिभाग करेंगी। मॉकड्रिल एवं बाढ़ की तैयारी के संबंध में एसडीएम रामनगर विवेकशील ने बताया कि बाढ़ से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आवश्यक सामग्री के टेंडर भी कराए जा चुके हैं। बाढ़ कंट्रोल रूम भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक कर समस्त विभागों को उनके कार्य व दायित्व बताए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...